उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

प्रोत्साहन राशि नहीं मानदेय में वृद्धि करें सरकार, 20 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार पर रहेंगी आंगनबाड़ी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक जैन धर्मशाला में हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा ने कहा कि बीते 17 सिंतबंर को उनकी विभागीय मंत्री ने आश्वासन दिया था कि आगामी कैबिनेट की बैठक में मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव लाया जाएगा। लेकिन 12 अक्टूबर को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मानदेय वृद्धि का कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया है। प्रदेश मंत्री राखी गुप्ता ने कहा कि 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के मानदेय में 500 रूपए की वृद्धि की गई थी। अब 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों अपने विभाग के अलावा दूसरे विभागों के कार्य कर रही हैं।

जिससे उन पर काम का बोझ काफी अधिक बढ़ गया है। संयोजिका मधु पुंडीर ने कहा कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाने की तरफ से कई बार रैली और सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है। लेकिन सरकार ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। संगीता देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जो प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उसे लेने से वो इंकार करती हैं।

उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय में वृद्धि चाहिए। कहा कि आंगनबाड़ियों में मानदेय वृद्धि को लेकर काफी आक्रोश है। इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 20 अक्टूबर से सभी आंगनबाडङी कार्य बहिष्कार करेंगी और अन्य विभागों का कार्य भी नहीं करेंगी।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

देहरादून। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि मानदेय वृद्धि नहीं होने से आंगनबाड़ी कार्य बहिष्कार करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट और प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि आगामी 20 अक्टूबर से आंगनबाड़ी कार्य बहिष्कार पर रहेंगी।

ये भी पढ़ें:  तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर सीएम धामी ने की पुष्पांजलि अर्पित, हत्या की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन

 

Related Articles

Back to top button