उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

मदद को बच्चों ने तोड़ी गुल्लक तो किसी ने दिए फेस मॉस्क

पीएम और सीएम फंड में 37,82,590 और 45,27,378 रूपए दिए

डोईवाला। कोरोना के इस संकटकाल में मदद का सिलसिला लगातार जारी है।

मिलिट्री इक्यूपमेंट माजरीग्रांट के संचालक विनोद कुमार ने सीएम रिलीफ फंड में 21 हजार रूपए का चेक, उनकी फैक्ट्री में तैयार स्पेशल फेस मॉस्क और दस प्रोटेक्टिव कवर दिए हैं। उन्होंन मुख्यमंत्री को खुद चेक सौंपा है। वहीं कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले पुत्र दक्ष नौटियाल ने अपनी गुल्लक तोड़कर मजदूरों को राशन की व्यवस्था के लिए 72 सौ रूपए दिए हैं।

वहीं भाजपाईयों ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में 37,82,590 और₹ 45,27,378 रूपए दिए हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि लॉक डाउन से अब तक सैकड़ों मोदी किट और मोदी टिफिन से लोगों की मदद की जा चुकी है। महिला मोर्चा द्वारा फेस कवर निर्मित कर 10600 फेस कवर वितरित किए जा चुके हैं।

इसमें जिलाध्यक्ष शमशेर पुण्डीर, जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, वीर सिंह, विनय कंडवाल, स0राजकुमार, अमित डबराल, नवीन रावत, शरद रावत, विपुल मंडोली, अमर चौहान, सतीश सेमवाल, राजेश जुगलान, गणेश रावत, अनुज गुलेरिया, प्रेम पुण्डीर सभी मंडल अध्यक्षों आदि ने सहयोग दिया है।

ये भी पढ़ें:  ज्वालापुर और झबरेड़ा में भाजपाइयों ने निकाला रोड शो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!