उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

एयरपोर्ट के आस-पास ड्रोन उड़ाने, हॉट एअर बैलून और पैराग्लाइडिंग पर लगी पाबंदी

एयरपोर्ट के आस-पास रहने वाले लोगों को रहना बरतनी होगी अतिरिक्त सतर्कता

देहरादून। एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील संस्थान के आस-पास रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

इस सबंध में एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट के आस-पास रहने वाले परिवारों को जागरूक किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि यदि एयरपोर्ट के आस-पास के मकानों में कोई किराएदार रहता है तो उसका पुलिस वैरिफिकेशन जरूर करवाना चाहिए। संदिग्ध व्यक्ति के एयरपोर्ट बाउंड्री आदि के आस-पास घूमने पर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या सीआईएसएफ को दें।

किराएदार का एग्रीमेंट करवाकर उसका आधार नंबर और मोबाइल फोन नंबर आदि अपने पास जरूर रखें। लोगों की संपत्ति या घरों से कोई भी गैर कानूनी कार्य जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा पैदा होगा तो इसके लिए वो व्यक्ति खुद जिम्मेदार माना जाएगा।

लंबी अविध तक मकान खाली न रखें। और किसी भी अनजान को मकान किराए पर न दें। कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट की बाउंड्री के अंदर किसी भी प्रकार से घुसने की कोशिश न करें। इसके साथ ही एयरपोर्ट के आस-पास ड्रोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एयरपोर्ट के आस-पास ड्रोन, हॉट एअर वैलून, पैरा ग्लाइडर आदि पूरी तरह प्रतिबंधित है। और लोगों से कहा गया है कि ड्रोन, हॉट एअर वैलून, पैरा ग्लाइडर आदि दिखने पर तुरंत पुलिस या एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों को इसकी सूचना देनी चाहिए।

वहीं एयरपोर्ट की बाउंड्री आदि पर भी फोटो न खिंचने व ड्रोन आदि न उड़ानें की सूचना लिखी गई है। एयरपोर्ट जैसे संस्थानों में हाई अलर्ट और पिछले दिनों कुछ अप्रिय घटनाओं को देखते हुए ऐसा किया गया है।

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

Related Articles

Back to top button