अपराधउत्तराखंडदेहरादून

नकरौंदा गोलीकांड में दो गोलियां मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

Dehradun. डोईवाला पुलिस ने नकरौंदा गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी पर अपने की घर में रहने वाले एक किराएदार पर दो गोलियां मारने का आरोप है। पुलिस के अनुसार बीती 16 जनवरी को थाना डोईवाला पर हसीब पुत्र हबीब खान निवासी मौहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया कि उसका छोटा भाई हफीज खान उर्फ बाबू (27) पुत्र हबीब खान लगभग पिछले आठ वर्षो से परमेश्वरी बलोदी के मकान गोकुल धाम कालोनी में किराये पर रहता था।

15 जनवरी को रात लगभग साढे दस बजे उसका भाई हफीज खान अपने कर्मचारियों के साथ उक्त मकान में था। इसी दौरान मकान मालकिन का लडका कपिल उनके कमरे में आया और उसके भाई हफीज खान उर्फ बाबू को दो गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

उपचार हेतु हफीज खान के कर्मचारियों द्वारा उसे कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सक द्वारा हफीज खान उर्फ बाबू को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने मु0अ0स0 30/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम कपिल बलोदी दर्ज किया।

पुलिस ने घटनास्थल के पास मोबाइल सैल आई0डी0 (डम्प डाटा) लेकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व घटनास्थल को जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। और मौके पर फोरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किए गए।

जिसके बाद सोमवार को आरोपी कपिल बलोदी (35) पुत्र वीरेंद्र दत्त बलोदी निवासी गोकुलधाम मालसी पुलिया थाना डोईवाला को एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व 3 खोखा राउंड के मय स्कूटी के मणि माई मंदिर के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

 

पुलिस द्वारा पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार आरोपी कपिल बलोदी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक हफीज खान उर्फ बाबू पुत्र हबीब खान उसकी माता पर गलत नजर रखता था। और उसने हफीज को मारने का एक साल पहले ही सोच लिया था। लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था।

15 जनवरी को  मौका देखते ही उसने हाफिज के कमरे में जाकर तमंचे से दो गोलियां मारी। और वहां से भाग गया।

Related Articles

Back to top button