उत्तराखंडदेहरादून

रानीपोखरी महादेव खाले में आई बाढ़ बनी मुसीबत

डोईवाला। महादेव खाले में आई बाढ़ लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
महादेव खाला ग्राम बागी से शुरू होते हुए ग्राम भोगपुर सारंगघरवाला तेलपूरा होते हुए रानीपोखरी तक जाता था। इसकी चौड़ाई लगभग 70 मीटर थी। लेकिन वर्तमान में कुछ ग्रामीणों द्वारा इस पर अतिक्रमण कर इसकी चौड़ाई को 5 से 6 मीटर कर दिया गया है।

जिससे हर बरसात में इसमें पानी बड़े तीव्र गति से आता है। और कुछ घरों तथा खेतों को भारी नुकसान पहुंचाता है। जिससे काफी मात्रा में नुकसान होता है। खाले के पानी और मलबे की कोई निकासी के बिना सिंचाई खंण्ड देहरादून ने खाले के दोनों तरफ बिना पैमाइश के पुस्ता निर्माण कर खाले को कुछ घरों के मुंह पर लाकर छोड़ दिया है।

उन घरों की सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। जिसका विरोध कुछ ग्राम वासियों द्वारा किया गया। और इसकी शिकायत अपर अभियंता सिंचाई खंड देहरादून उप जिलाधिकारी ऋषिकेश तथा जिलाधिकारी देहरादून को भी की गई थी।

लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। खाले मैं पड़े मलबे की सफाई ना होने से इस बरसात में भी खाले में आने वाले पानी तथा मालवे से ग्राम के कुछ घरों को नुकसान हो सकता है। पूर्व प्रधानाचार्य शकुंतला नेगी ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Back to top button