उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

बलिहारी गुरू आपने गोविंद दियो बताए, डोईवाला में 14 शिक्षक सम्मानित

डोईवाला में शिक्षक दिवस पर चौदह शिक्षकों को सम्मानित किया

डोईवाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएन तिवारी द्वारा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी प्राचार्य कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन भारतीय समाज के आर्थिक पिछड़ेपन और गरीबी से अवगत थे। वो जात-पांत, छुआछूत को कलंक मानते थे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुड़ियाल ने कहा कि भारतरत्न डा० राधाकृष्णन जी एक महान दार्शनिक विचारक थे। उनका मानना था कि असफलता से ही सफलता का मार्ग मिलता है।

इस अवसर पर डॉ आर एस रावत, डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ वंदना गॉड, डॉक्टर आरके बडोनी, डॉक्टर अनिल भट्ट, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत, डॉ रेखा नौटियाल,डॉ प्रियंका, डॉक्टर रेखा यादव, जीएस कंडारी, महेश, रामेश्वर, नवीन आर्य, कृष्णानंद गोस्वामी, सुनील नेगी,शोभा देवी, ममता देवी सहित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के द्दात्र द्दात्राएँ उपस्थित रहे।

वहीं पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में शिक्षक दिवस के अवसर पर 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने जीवन में गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिएl क्योंकि गुरु के बताए मार्ग पर चलने से जीवन का उद्धार होता है।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, राजन गोयल, स्कूल के प्रबंधक मनोज नौटियाल, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, नरेश वर्मा, आशुतोष डबराल, सुदेश सहगल, पूर्व प्रधानाचार्य एसपी तिवारी, शीशपाल सिंह कृषlली, राजेश डोभाल, शैलेंद्र रतूड़ी, नरेंद्र सागर प्रीतम सिंह पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  नामांकन पत्रों की जांच में सात नामांकन किये गये खारिज

Related Articles

Back to top button