उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

नियमों का पालन करवाने को चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात

बाजार खुलने पर खरीददारी को उमड़े लोग

डोईवाला। बुधवार के दिन बाजार खुलने पर खरीददारी करने को लोग उमड़ पड़े।

लोगों ने बाजारों से अपनी जरूरत का सामान खरीदा। सड़कों पर भी काफी लोग आवाजाही करते हुए दिखाई दिए। बाजार खुलने से लोगों और दुकानदारों को कुछ राहत जरूर मिली होगी। क्योकि व्यापारी कई दिनों से बाजार खुलने की मांग कर रहे थे। बाजार के साथ ही शराब के ठेके भी बुधवार को खुले रहे।

मुख्य बाजार से लेकर शराब ठेकों तक पर पुलिस मुश्तैदी से तैनात दिखी। कोतवाल सूर्यभूषण नेगी बाजार में पैदल घूमकर खुद मोर्चा संभाले हुए थे। पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का पालन करने को कहा। जिससे काबू में आया कोरोना फिर से बेकाबू न हो।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान भानियावाला फ्लाई ओवर के नीचे भूपेन्द्र उर्फ लक्की (22) पुत्र जय सिंह निवासी कुडकवाला हंसूवाला को वाहन संख्या यूके07डीवी2657 बाइक के साथ 12 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब व अन्य महत्वपूर्ण दुकानों के खुलने पर बाजार में भीडभाड होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को पुलिस ने मॉस्क पहनने और नियमों का पालन करने की अपील की।

ये भी पढ़ें:  भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार में निकाला रोड शो

Related Articles

Back to top button