उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

लगातार बारिश से कटी तोड़िए की फसल खराब होने की कगार पर

डोईवाला। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में कटी पड़ी तोड़िए की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है।

खाद्य तेल के दो सौ रूपए लीटर से भी अधिक मंहगा होने के कारण इस बार क्षेत्र में काफी किसानों से अपने खेतों में तोड़िए की बुआई की है। और इस बार काफी किसानों के खेतों में तोड़िए की फसल खूब लहलहा रही थी।

अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में तोड़िए की कटाई कर ली है। और फसल सूखने के लिए खेतों में ही रखी गई थी। लेकिन लगातार बारिश से तोड़िए की फसल सड़ने की कगार पर पहुंच गई है।

किसान उमेद बोरा ने कहा कि लगातार बारिश से खेतों में कटी पड़ी तोड़िए की फसल खराब होने की स्थिति में पहुंच चुकी है। यदि मौसम ऐसे ही बना रहा तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है।

फिलहाल क्षेत्र में लगतार बारिश जारी है। और लोग पिछले दो दिनों से घरों में कैद हैं। बारिश व सर्द हवाओं से पारा लुढक गया है। और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:  हरिद्वार से ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन किया त्रिवेंद्र ने नामांकन, ये भी रहे मौजूद..

Related Articles

Back to top button