उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भानियावाला में हाइवे बनने से दुकानदारों और स्थानीय लोगों को तय करनी पड़ रही है तीन किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी

हाईवे बनने से भानियावाला तिराहे के पास बाजार हुआ प्रभावित
डोईवाला। देहरादून-हरिद्वार फोरलेन बनने के कारण भानियावाला तिराहे के पास का बाजार और लोग प्रभावित हुए हैं।
भानियावाला तिराहे के पास देहरादून हरिद्वार मार्ग पर बसे हुए इस बाजार और यहां के लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए लगभग 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

जिससे यहां के लोगों और स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष है। दरअसल हरिद्वार की तरफ से आ रहे फोरलेन हाईवे को नुंनावाला में पुराने मार्ग से हटाकर कुछ दूरी पर बना कर इसे भानियावाला में फ्लाईओवर से मिलाकर दिया गया है।

और नए मार्ग के दोनों तरफ स्टील गार्ड से बाउंड्री कर दी गई है। जिससे नुंनावाला, भानियावाला पुराने हाईवे के किनारे स्थित दुकानों और यहां बसे मकानों तक जाने के लिए 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। हरिद्वार की तरफ से आने वाले लोगों को पहले भानियावाला फ्लाईओवर तक जाकर फिर भानियावाला तिराहे से होते हुए नुंनावाला बाजार और घरों तक आना पड़ता है।

वही डोईवाला की तरफ से आने वाले लोगों को इस बाजार और यहां के घरों तक आने के लिए गुरुद्वारे के सामने से होकर वापस नुंनावाला आना पड़ता है। इससे इससे दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

आरएसएस सेवा भारती प्रांतीय प्रसार प्रचार मंत्री संजय प्रजापति ने भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल के माध्यम से भेजें पत्र में कहा है कि नुंनावाला बाजार के सामने एक गोल चौक बनाया जाना जरूरी है। जिससे स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को अपने घरों तक आने-जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। और रोजगार भी प्रभावित नही होगा।

ये भी पढ़ें:  अंकिता, अग्निपथ और उत्तराखंड की अस्मिता पर केंद्रित हो चुका चुनाव : राजीव महर्षि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!