उत्तराखंडदेशदेहरादून

सोशल डिस्टेंस के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

डोईवाला। डोईवाला के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंस के साथ धूमधाम से मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर कोटी अठुरवाला के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाईं, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, प्रबंधक दिगम्बर थपलियाल ने झंडारोहण किया। मौके पर विजय लक्ष्मी राणा, जगत सिंह असवाल, शूरवीर सिंह नेगी, दिनेश भट्ट, सुरेश डोभाल, देवराज काला, कमला तिवाड़ी, सभासद संदीप नेगी, बेताल सिंह नेगी, मनवर नेगी, कैप्टन शूरवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

वन विभाग थानों रेंज में स्वतंत्रता दिवस पर एको पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री करन बोहरा ने रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्य के महत्व को बताया। यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में प्रधानाचार्य दिव्या द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया।

शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय डोईवाला में ध्वजारोहण करते हुए प्राचार्य डॉक्टर डीसी नैनवाल ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अनेकों अवसर खुल रहे हैं। पर्यावरण, स्वच्छता व स्वास्थ्य कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजलि वर्मा व डॉ एसके कुड़ियाल ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण करवाया।

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में ध्वजारोहण करती प्रधानाचार्य।

इस अवसर पर डा० एसपी सती , डॉ एमएस रावत, डा० आरएस रावत, डॉ नूर हसन, डॉ डीपी सिंह, डॉ राजपाल, डॉ जसवंत, डॉ नैथानी, प्रो कंचन लता सिन्हा, डॉ वल्लरी, डॉ रेखा नौटियाल, विनोद कुमार, रामलाल, महेश, रामेश्वर, नवीन, बृजमोहन, शोभा, ममता, सुनील नेगी व संजय उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  भाजपा का घोषणा पत्र विकास का रोड मैप और मोदी गारंटी: भट्ट

Related Articles

Back to top button