उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

परवादून एसोसिएशन ने द्रोण स्कूल डोईवाला के विद्यार्थियों को सम्मानित किया

डोईवाला। परवादून स्कूल एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम के तहत रेनैस्संस द्रोण स्कूल डोईवाला के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन ने छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि एसोसिएशन बच्चों और शिक्षकों के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र के सभी बच्चों को विकास के समान अवसर मिलें।

एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य आकाश बछेती ने कहा कि कोरोना संकट के कारण शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। और कक्षा के भौतिक शिक्षण की जगह ऑनलाइन शिक्षण ने ले ली है। बच्चों को किताबों के अलावा विविध स्रोतों से भी ज्ञान प्राप्त करने को तैयार रहना चाहिए।

एसोसिएशन के सचिव आशीष चमोली ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर के योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा के तयारी करनी चाहिए। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीपी उनियाल ने कहा कि देते हुए कहा कि छात्रों और शिक्षकों दोनों को ही अपना प्रदर्शन बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक मनीष वत्स ने बच्चों को

शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को स्वयं सीखने के अवसर प्रदान करना है। शिक्षकों को बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सदस्य दिनेश राणा, सुशील बिजल्वाण, ज्ञान सिंह पुंडीर, धर्मेंद्र सिंह भंडारी, गौरव तिवारी, टी एस कैंतुरा व विद्यालय के शिक्षक और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

Related Articles

Back to top button