उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशदेहरादूनपर्यटनमहाराष्ट्रराजनीति

देश के इन दस एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने जा रही केंद्र सरकार

छह एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपा, दस एयरपोर्ट और देने की तैयारी

एयरपोर्ट कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, केंद्र पर नहीं हुआ असर

देहरादून। एयरपोर्ट पर भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने देश के छह लाभप्रद एयरपोर्ट को निजी हाथों में दे दिया है।

जबकि दस एयरपोर्ट को और केंद्र सरकार निजी हाथों में सौंपने की तैयारियों में जुटी हुई है। एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी लाभ में चल रहे एयरपोर्ट को निजी हाथों में दिए जाने से नाराज हैं। जिस कारण उनका विरोध अब भूख हड़ताल तक पहुंच गया है। शाखा सचिव सुभाष सिंह रावत ने कहा कि देश के छह लाभ में चल रहे एयरपोर्ट तिरूअंतपुरम, मंगलौंर, गुवाहाटी, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर को केंद्र सरकार पीपीपी के तहत प्राईवेट हाथों में दे चुकी है। और अब कालीकट, त्रिची, वाराणसी, अमृतसर, भुवनेश्वर, पटना इंदौर, कोयम्बटूर, रायपुर और रांची एयरपोर्ट को प्राईवेट हाथों में देने जा रही है। जिसका एयरपोर्ट कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।

कहा कि प्राईवेट कंपनी पहले अपना मुनाफा देखती है। उसके बाद जनता और कर्मचारियों के बारे में सोचती है। इसलिए केंद्र सरकार को अपना ये फैसला वापस लेना चाहिए। और लाभ में चल रहे एयरपोर्ट की जगह नुकसान में चल रहे एयरपोर्ट को पीपीपी मोड़ में देना चाहिए। देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भूख हड़ताल की गई। हनुमान सिंह, अमर सिंह, जेपी पंत, बलवीर सिंह, राजविंदर सिंह, सुदीप धीरज, कुलदीप सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। इस अवसर पर प्रवीण मलिक, रामनिवास, एनएस बिष्ट, राकेश मोहन आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button