उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

बरनेबल मतदान केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

डोईवाला। डोईवाला में बरनेबल मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी।

बरनेबल मतदान केंद्र वो केंद्र हैं जहां मतदाताओं को वोट देने से रोकने की कोशिशें की जा जाती हैं। जिस कारण इन केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त व कड़े इंतजाम रहेंगे। और चुनाव आयोग इन केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगा।

डोईवाला विधानसभा में तीन तहसीलों के लोग आते हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें तहसील देहरादून के 8 मतदेय वनरेवल स्थल, 5 वनरेवल मतदान केंद्र, तहसील डोईवाला के 19 मतदेय वनरेवल स्थल, 12 वनरेवल मतदान केंद्र, तहसील ऋषिकेश के 14 वनरेवल स्थल और 13 वनरेवल मतदान केंद्र हैं।

डोईवाला विस क्षेत्र में कुल 41 वनरेवल मतदेय स्थल और 30 वनरेवल मतदान केंद्र हैं। डोईवाला में पुरूष मतदाता 84392, महिला मतदाता 80697, अन्य 06 और कुल मतदाता 165095 हैं

ये भी पढ़ें:  जंगलों के महत्व को जानबूझ कर भुलाने की गलती कर रहा मानव समाज: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!