अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

पिथौरागढ़ के बन्दर लीमा में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली निवासी युवती का रेस्क्यू

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बन्दर लीमा में 80 मीटर गहरी खाई में एक कार गिर गई।

खाई में कार में फंसी दिल्ली की युवती को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

आज दिनाँक 12 दिसम्बर 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि बंदर लीमा के पास एक

वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें एक युवती फंसी हुई है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ASI रवि रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि उक्त कार अर्टिगा (UP14CM 0109) में दो लोग सवार थे जो कि धारचूला से पिथौरागढ़

की तरफ आ रहे थे, अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गयी। वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था। जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी।

SDRF टीम द्वारा रोप की सहायता से 80 मीटर गहरी खाई उतरकर कड़ी मशक्कत से लड़की को कार से बाहर निकाला व पूर्ण सुरक्षा के

साथ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

नाम-पता घायल :-
गीता राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी दिल्ली।

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

Related Articles

Back to top button