
[26/03, 12:09 pm] Talwar Degri: श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर छात्रा वर्ग से सरिता को तथा छात्र वर्ग से अरुण को चैम्पियन घोषित किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग का है।क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन वास्तव में ‘फिट इंडिया’ का ही हिस्सा है।क्रीड़ा प्रभारी डा.कुलदीप चौधरी ने दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह की आख्या प्रस्तुत की। चार सौ मीटर दौड़ में अरुण और सरिता चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में पहले स्थान पर अरुण और कांता रहे। चक्का फेंक का पहला स्थान प्रवीन और दिव्या ने अपने नाम किया।ऊंची कूद में प्रतिमा और अरुण पहले स्थान पर आये।प्राचार्य ने कहा कि विजयी प्रतिभागियों को वार्षिक समारोह में प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार दिये जायेंगे। इस मौके पर डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.देशराज,रोशन लाल, सिंह,डा.नीना शर्मा, अंकुर, अंजली, शफीक,रोशन बख्श व विनोद जोशी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


