कोरोना वॉरियर के रूप में आंगनबाड़ी ने किया बेहतर कार्य, किया सम्मानित


डोईवाला। दृष्टिकोण समिति द्वारा बालावाला व नाथुवावाला क्षेत्र में आंगनवाड़ी व कार्यकर्तीयों को कोरोना वारियर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी कोरोना योद्धाओ का धन्यवाद करते हुए कहा की देश मे कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते थे तब इन बहनों ने क्षेत्र में लोगो को जागरूक रखने का काम किया। वर्तमान में भी मुश्किल परिस्थितिओं में जनता के बीच जाकर आंगनबाड़ी दिन-रात काम कर रही हैं। कहा समिति द्वारा डोईवाला क्षेत्र में कोरोना के समय काम कर रहे अन्य योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

प्रमोद कपरूवान शास्त्री ने सभी कोरोना वारियर्स का आभार जताते हुए कहा की अपने और अपने परिवार से अधिक समाज की सोचने वाले लोग ही असल मायने में वारियर्स है। नीरज सिंह भंडारी ने कहा कि महामारी से आज़ादी की इस लड़ाई में हर कोरोना वारियर के समर्पण को याद रखा जाएगा।
इस मौके पर सरिता पंवार, रेखा रावत, चित्रा नैथानी, जमुना रावत, राखी शर्मा, रश्मि महर, अनिता नौटियाल, सुनीता डबराल, शकुंतला कंडियाल, रोशनी उनियाल, पुष्पा शाक्य, मनीषा कश्यप, संगीता उनियाल, सीमा मनवाल, मधु झखमोला, गीता पांडेय, नीरज सिंह भंडारी, जसपाल मनवाल, राहुल सैनी, सुधीर पवार, शुभम कॉमबोज, दीपक उनियाल, आरिफ, व शिवांग मनवाल आदि शामिल रहे।

