
स्मार्ट फोन से उपस्थिति पर भड़की आंगनबाड़ी
देहरादून। उत्तरांचल आंगनवाडी कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आगामी एक दिसंबर को जैन धर्मशाला में 11 बजे आयोजित की जाएगी।
जिसमें आंगनवाडी से उनकी उपस्थिति मांगे जाने पर चर्चा की जाएगी। संगठन की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी के लिए दस हजार रूपए प्रति फोन से हिसाब से फोन खरीदे गए। लेकिन ऑन लाइन और बाजार में उस मॉडल के स्मार्ट फोन की कीमत लगभग आधी है। जिससे साफ है कि एक फोन की खरीद में पांच हजार रूपए का घोटाला किया गया है। 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक जीबी रेम के मामूली फोन आंगनबाड़ी को दिए गए हैं। और यदि फोन टूट जाए या खराब हो जाए तो दस हजार रूपए आंगनबाड़ी के खाते से काटे जाएंगे। कई स्थानों पर जियो कंपनी के नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी को डाटा फीड करने में काफी दिक्क्तें आ रही हैं।
कई जगहों पर सुपरवाइजर आंगनवाडी बहनो से स्मार्टफोन से उपस्थिति माँगी जा रही है। जबकि अभी तक कुछ जगहों पर अभी ट्रेनिंग चल रही और कई आंगनबाड़ी सर्वे के लिए फील्ड में हैं। आंगनबाड़ी को कार्य के अनुरूप मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कई अन्य विभागों के कार्य उनके ऊपर लादकर मानासिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि बैठक में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी, सदस्य, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष आदि शामिल होंगे।