उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भराड़ीसैंण विस कूच कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण: आप

Listen to this article

राज्य सरकार का जलाकर जताया विरोध

डोईवाला। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधान सभा सत्र के दौरान प्रदर्शन कर जा रहे आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज पर आम आदमी पार्टी ने रोष जताया है।

आप ने लाठी चार्ज की निंदा करते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है। डोईवाला में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अशोक सेमवाल के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के साथ ही पुलिस का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

कहा कि सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शांत आंदोलन को उकसा कर पानी की बोझार की। और फिर महिलाओं पर लाठी चार्ज कर सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है। उसे आप बर्दाश्त नहीं करेंगी। आप नेता अशोक सेमवाल ने कहा कि अगर सरकार ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नही की तो फिर सड़क पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

मोके पर अशोक सेमवाल आप जिला संगठन मंत्री, अमित विश्नोई, मंजू शर्मा, सुनील कुमार, रघुवीर सिंह, भरत सिंह, राजकुमार पाल
राधेश्याम शुक्ला, सोनू सिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड में अब केवल बायोमेट्रिक से ही मिलेगा राशन, इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!