


डोईवाला। डोईवाला में मणि माई मंदिर के समीप हाइवे पर दो बाइक सवारों की हाइवे पर काम कर रही जेसीबी से जबरदस्त टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार देहरादून से डोईवाला की तरफ आ रहे थे। मानी माई मंदिर के पास हाइवे का काम कर रही जेसीबी से बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गई। पीछे बैठा युवक उछलकर जेसीबी के ऊपर गिर पड़ा। जबकि बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों को कार से जॉलीग्रांट भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेसीबी हाइवे पर कार्य कर रही थी। जिससे बाइक सवारों की सीधी भिंडत हो गई। युवक चमोली के बताए जा रहे हैं।
हर्रावाला चौकी इंचार्ज अजय रावत ने कहा कि दोनों घायलों को कार से जौलीग्रांट ले जाया गया है।

