डोईवाला। भानियावाला में अज्ञात वाहन से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह (35) पुत्र मलकीत सिंह निवासी नुन्नावाला, भानियावाला बाइक से जा रहे थे। तभी नुन्नावाला में अज्ञात वाहन से टकराकर वो गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।