अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादून
एयरपोर्ट के पास जंगल मे गुलदार के बाद अब दिखा “हाथी का शावक”, लोगों का लगा जमावड़ा

डोईवाला। एयरपोर्ट के पास जंगल मे एक हाथी का शावक दिखने से ऋषिकेश मार्ग पर काफी देर तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बीती शाम लगभग 3:30 बजे के आसपास मार्ग किनारे जंगल की झाड़ियों में एक हाथी का शावक देखा गया। जिस कारण लोग रुक गए।
और वहाँ काफी भीड़ लग गई। भानियावाला की ओर से रानीपोखरी की तरफ जाते हुए एयरपोर्ट के जंगल मे हाथी का शावक देखा गया। शायद ये शावक एयरपोर्ट की तरफ वाले थानों वन रेंज के जंगल से सड़क क्रास कर दूसरी तरफ बड़कोट वन रेंज के जंगल मे जाना चाहता था।
जॉलीग्रांट में एनटीआरओ बिल्डिंग के पास सड़क के किनारे शावक देखने को बहुत देर तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। कई लोगों ने मोबाइल से हाथी की फ़ोटो भी ली। पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट के आसपास कई जंगली जानवर देखे जा रहे हैं। जिनमे से कुछ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा भी है।