
वीआईपी और हंगामे के दौरान पुलिस संभालेगी जिम्मेदारी
देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट परिसर के अंदर पुलिस चैक पोस्ट खुलने से हवाई यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन दोनों को विशेष लाभ मिलेगा।
वीआईपी ड्यूटी के दौरान भी पुलिस जिम्मेदारी संभालेगी। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने नई पुलिस चैक पोस्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर नई पुलिस चैक पोस्ट खुलने से हवाई यात्रियों, एयरपोर्ट ऑथारिटी और वीआईपी मूमेंट के दौरान विशेष लाभ मिलेगा। पहले जौलीग्रांट पुलिस चौकी से पुलिस को मदद के लिए बुलाया पड़ता था। लेकिन अब एयरपोर्ट परिसर में चैक पोस्ट खुलने से कई समस्याओं का समाधान होगा।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश कुमार गुसाईं ने कहा कि एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के हंगामे या दूसरी समस्याओं में अब पुलिस तुरंत एक्शन ले सकेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत, जौलीग्रांट चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली, सीआईएसएफ कमांडेंट वी वी एस गौतम आदि मौजूद रहे।
buy cialis canada pharmacy top pharmacy universities in canada