

Doiwala. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 95 वी जयंती के अवसर पर नगर पालिका डोईवाला सभागार में एक कायर्क्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी मूल्यों और आदर्शो के ध्वजवाहक थे। उन्होंने स्वछ राजनीति के नए आयाम स्थापित किये।दर्जा धारी राजकुमार जायसवाल ने कहा कि अटल जी युग पुरुष थे।बेदाग और प्रखर वक्त के रूप में सैदव याद किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और त्रिवेंद्र सरकार उन्ही के आदर्श पर चल कर सरहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,मनदीप बजाज, प्रेम कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में चंद्रकला ध्यानी,नितिन बर्थवाल, संदीप नेगी,आशा कोठारी,ममता नयाल,पूनम चौधरी,राम मूर्ति,अल्पना,पूनम तोमर कृष्णा तड़ियाल,अवतार सिंह,प्रदीप नेगी,वेद प्रकाश,सतेंद्र चौधरी,सुरेश सैनी,राकेश नौटियाल,रोहित छेत्री,गौरव जोशी,आशीष शर्मा सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनवर नेगी ने किया।



I’m typically to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I’m going to bookmark your website and hold checking for brand spanking new information.
how to treat augmentin side effects https://augmentingtj.com/ augmentin dds syrup dose
female viagra walgreens It has been known that self renewal genes, such as c myc and Nanog are associated with cancer stem like cell properties 24