“सीबीएसई स्कूलों” के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की कल बैठक लेगा बाल संरक्षण आयोग
देहरादून। बाल अधिकार संरक्षण आयोग कल 11:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून में आयोजित करेगा।
इस बैठक में सीबीएसई से जुड़े प्रबंधक और प्रधानाचार्य के अलावा निदेशक माध्यामिक शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, पुलिस मुख्यालय से ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, अग्निशमन सेल, एंटी ड्रग्स सेल आदि के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सचिव झरना कमठान, सदस्य शारदा त्रिपाठी, सीमा डोरा भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा की जाएगी। जिसमें इन बिंदूओं पर चर्चा कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
1 आरटीई के अंतर्गत सभी स्कूलों का पंजीकरण
2 आरटीई के तहत 25 प्रतिशत निर्धन बालक एवं बालिकाओं का प्रवेश
3 राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों को दी जाने वाली एनओसी पर आने वाली समस्याएं।
4 स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष शुल्क वृद्धि।
5 सभी स्कूलों में पॉक्सो कमेटियों का गठन।
6 सभी स्कूलों में बालकों की सुरक्षा।
7 सभी स्कूलों में अग्निशमन सुरक्षा।
8 सभी स्कूलों द्वारा सोसायटी/ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूति हेतु संरचना।
9 भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम से मुक्त बालक बालिकाओं हेतु निजी स्कूलों द्वारा योगदान।
10 एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करना।
11 स्कूलों में फैल नशा आदि के बारे में जागरूकता।
इसके अलावा अभिभावकों की समस्याएं, विद्यार्थियों का मानसिक उत्पीड़न और न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की जाएगी।