
देहरादून। उत्तराखंड बाल विधानसभा का सत्र इस बार गैरसैण में होने जा रहा है।
बाल विधानसभा का तीसरा विधानसभा सत्र इस बार गैरसैण में होने जा रहा है। पूर्व में दोनों सत्र देहरादून में हुए थे। लेकिन इस बार का सत्र गैरसैण में 24 से 29 तक आयोजित किया जा रहा है। डोईवाला के बाल विधायक आसिफ हसन ने बताया कि इस बार का विधानसभा सत्र गैरसैण में होने जा रहा है। इस सत्र में हमारा पूरा फोकस नशे के खिलाफ होगा। नशा और नशा बेचने वालों को कैसे समाज से दूर किया जाए इस पर चर्चा की जाएगी।
बाल विधायकों को मानदेय और दूसरी सुविधाओं पर भी चर्चा की जाएगी। बाल विधायकों को विधायक निधि मिलने पर भी बातचीत होगी। कहा कि जहां एक और मुख्यमंत्री कह रहे है कि विधायको को गैरसैण में ठंड लग जाएगी। वहीं इसी बाल विधायक विधानसभा का सत्र आयोजित कर समाज में अच्छा संदेश देना चाहते हैं।