
डोईवाला। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी अठुरवाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शिक्षार्थ मंगलमय जीवन के लिए यज्ञ और हवन किया गया।
पंडित अनिल नौटियाल ने यज्ञ और हवन आदि के बाद कहा कि बसंत पंचमी का बड़ा महत्व है। ये मौसम परिवर्तन का भी संकेत है। हिंदू धर्म के सभी व्रत और त्योहारों का कोई न कोई वैज्ञानिक और आध्यामिक आधार है।
त्योहार मनाते हुए बच्चों को उस त्योहार के बारे में जरूर बताया जाना चाहिए। आहुति देने वालों में प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल, डॉ विजेंद्र चमोली, अशोक कपरूवान, दिनेश सजवान, विजय लक्ष्मी राणा, शूरवीर सिंह नेगी देवराज शर्मा, दिनेश भट्ट, सुरेश डोभाल, अमरीश कुमार, मुनेंद्र, मदन जगत सिंह असवाल, प्रवीण कुमार पाल, रविंद्र बैलवाल, जगदीश प्रसाद गैरोला, बेताल सिंह नेगी, संपूर्णानंद थपलियाल, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र आदि उपस्थत रहे।