खराब मौसम के कारण पंतनगर और पिथौरागढ की उड़ानें रद्द

देहरादून। खराब मौसम के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुंमाऊ क्षेत्र में पंतनगर और पिथौरागढ के लिए जाने वाली दोनों फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेरीटेज एविएशन की फ्लाइट को दोपहर तीन बजे के आसपास पिथौरागढ के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन खराब मौसम के चलते ये फ्लाइट पिथौरागढ के लिए उड़ान नहीं भर सकी। दोपहर दो बजे के लगभग एयर इंडिया को भी हवाई यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट से पंतनगर के लिए उड़ान भरना था। लेकिन ये फ्लाइट भी पंतनगर के लिए उड़ान नहीं भर सकी। बताया जा रहा है कि कुंमाऊ में खराब मौसम के कारण दोनों फ्लाइटों को कैंसिल करना पड़ा।
उधर वाराणसी से देहरादून आने वाली फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया। पहले इस फ्लाइट को शाम 7:50 पर एयरपोर्ट आना था। लेकिन इसका समय बदलकर 8:40 कर दिया गया। दिल्ली से देहरादून आने वाली एयरइंडिया की दूसरी फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया। इस फ्लाइट का समय बदलकर 5:25 से 7:50 किया गया। जिससे इन फ्लाइटों से सफर करने वाले हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।