
Dehradun. दिल्ली में खराब मौसम के कारण देहरादून सहित आसपास के सभी एयरपोर्ट पर इसका असर देखने को मिला।
कल शाम जबलपुर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को दिल्ली में खराब मौसम के कारण देहरादून डायवर्ट करना पड़ा। वहीं दिल्ली से देहरादून पहुंची स्पाइसजेट और एयर इंडिया की उड़ान भी दिल्ली में खराब मौसम के कारण जौलीग्रांट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान नहीं भर पाई।
तीनों फ्लाइट दिल्ली जाने के लिए देर रात तक एयरपोर्ट पर इंतजार करती रही। रात 12:00 बजे तीनों फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया। इससे हमारी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात 12:00 बजे तक हवाई यात्री दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे। इसमे सबसे ज्यादा परेशानियां जबलपुर से दिल्ली जा रहे हमारी पैसेंजर को उठानी पड़ी। क्योंकि उन्हें जाना दिल्ली का लेकिन वह पहुंच गए देहरादून एयरपोर्ट। रात 12:00 बजे फ्लाइट कैंसिल होने के बाद सभी हवाई यात्रियों को कार द्वारा होटलों आदि में पहुंचाया गया।
दिल्ली में खराब मौसम के कारण आज सुबह की उड़ानें भी दिल्ली से देहरादून नहीं पहुंच पाई। जिससे दिल्ली से देहरादून आने वाले और देहरादून से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Make money trading opions.
The minimum deposit is 10$.
Learn how to trade correctly. How to earn from $10 to $15000 a
day.
The more you earn, the more profit we get.
http://binaryoptionsreview.eu/1-to-8-494-binary-options-trading-strategy/