
इंसुलेटर फटने से क्षेत्र में घंटों विद्युत आपूर्ति रही ठप
डोईवाला। बृहस्पतिवार की रात मौसम ने करवट ली। और भारी गर्जना व गरज चमक के साथ पूरी रात बारिश होती रही।
आसमान में पूरी रात भारी गर्जना और बिजली चमकने के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत लाइनों के इंसुलेट फट गए। जिससे घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत विभाग की टीम को फाल्ट ढूंढने में घंटों लग गए। जिसके बाद फाल्ट ढूंढकर आपूर्ति सुचारू की गई। बक्सरवाला में दो इंसुलेटर आकाशीय गर्जना के कारण फट गए। कोठारी मोहल्ले में एक डीस्क फट गई। दुर्गा चौक पर भी एक इंसुलेटर फट गया। दूसरे स्थानों पर भी खराब मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
उधर एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोब के कारण मौसम ने करवट ली है। एयरपोर्ट मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 40 मिमी0 बारिश दर्ज की है। जो चौबीस घंटों के दौरान दर्ज गई काफी अच्छी बारिश है। बारिश और सर्द हवाओं के कारण लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकालने पड़े। और सर्दी जैसे मौसम का फिर से एहसास हुआ।