
डोईवाला। कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट में आयोजित की जा रही है भागवत कथा के समापन पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे से पहले यज्ञ पूर्णाहुति का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोठारी मोहल्ले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भागवत कथा और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
कहा कि कोठारी मोहल्ले के लोग धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के बाद लोगों ने उनसे छेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट के लिए अभी तक मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है।
जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ओएसडी ने कहा कि इस समस्या का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर रोशनलाल कोठियाल, विकास कोठियाल, संदीप गुप्ता, नरेंद्र नेगी, विनय कंडवाल, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथान, मनमोहन नौटियाल, विक्रम नेगी, विनीत मनवाल, संगीता डोभाल, राकेश डोभाल आदि उपस्थित रहे।