
डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र के सबसे व्यस्त तिराहे भानियावाला में इन दिनों गंदा पानी बहने से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों का बुरा हाल है।
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि नालियां चौक होने और नाली की निकाली कहीं भी नहीं होने के कारण गंदे पानी की बदबू से बुरा हाल है। स्थानीय दुकानदार सतबीर मखलोगा ने कहा कि इसी तिराहे से होकर हर रोज वीआईपी एयरपोर्ट को आवाजाही करते हैं। मेडिकल स्टूडेंट और मरीज इसी तिराहे से होकर जौलीग्रांट आवाजाही करते हैं। कई बार गंदे पानी के कारण मार्ग के किनारे खड़े होने की जगह भी नहीं बचती है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में जब नगर पालिका डोईवाला को बताया गया तो उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। हुकम सिंह, तौयब खान, जुनैद खान, सुनील आदि ने कहा कि जल्द ही नालियों को ठीक करके गंदे पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
I together with my pals happened to be viewing the great tips located on your site and so all of a sudden developed a terrible feeling I had not thanked the website owner for them. The young boys became thrilled to read through all of them and now have in fact been enjoying those things. I appreciate you for actually being so kind and for picking this form of impressive areas millions of individuals are really desperate to understand about. Our honest apologies for not saying thanks to sooner.