

Doiwala. भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर टीम भावना से काम करते हुए संगठन की रीती-नीतियों का पालन करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर जिला पदाधिकारियों में नए उत्साह व ऊर्जा का संचार हुआ है। और अब वह दुगने उत्साह के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान, राजाराम, शरद रावत, दिनेश सजवाण, विक्रम नेगी, मीता सिंह, विनोद कश्यप, विनय कंडवाल सुमन काशव, शिवानी मल, राजेश जुगलान, घनश्याम नेगी, नीरज चौहान, गणेश रावत सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे।


can doxycycline make you sick can you take doxycycline for a uti doxycycline price walgreens