उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
अठुरवाला में विद्यालय के नए भवन के लिए सभासद ने किया भूमि पूजन


डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 09 मोलघार प्राथमिक विद्यालय का नये भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
सभासद और भाजपा युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी (जेटली) ने कहा कि नए भवन निर्माण से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।


कहा कि उनकी सरकार विकास के लिए कई योजनाएं बना रही है जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर बुलक सिह, कुलानंद घिलडियाल, पूरण गुसाँई, मनवीर, अमित, अंकित, संदीप गुसाँई आदि उपस्थित रहे।

