
भाजपा ने कार्यशाला में पढाया अनुशासन का पाठ
डोईवाला। भाजपा की माजरी मंडल, कालूवाला, माजरीग्रांट, लच्छीवाला, कुड़कावाला और डोईवाला शक्ति केंद्र में कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने मुख्य वक्ता के रूप में बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में सरकार आने के बाद शासन तंत्र के मापदंड बदले हैं। हर गांव को बिजली, पानी, सड़क, सभी को आवास शौचालय, बैंक अकाउंट, गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। देश वर्तमान में शक्तिशाली देशों की श्रेणी में खड़ा हुआ है। कार्यकर्ताओं को सरकार व जनता के बीच सेतु का कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को बूथ के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचानी है। मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को भड़काने का कार्य कर रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार हर कानून देशहित में ला रही है।
कार्यशाला में शक्ति केंद्र संयोजक चंद्रभान सिंह पाल पंकज शर्मा रविंद्र सैनी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन लता, पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर दास,मनोज पाल , कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख विनोद राणा, ललित जायसवाल, मनजीत सिंह, हरदीप कौर, रीता पाल, विजय सिंह पाल, देवराज, देवेंद्र, आयुष कुमार, मुकेश कुमार वैभव पाल भारत नेगी अनुज उनियाल सौरभ अग्रवाल सुरेश अग्रवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।