
Dehradun. डोईवाला क्षेत्र के वरिष्ठ वयोवृद्ध भाजपा नेता शांति प्रसाद तिवारी (80) के निधन से क्षेत्रवासियों और भाजपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई।
तिवारी का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के बाद उनके निवास अठुरवाला में देहांत हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में कर दिया गया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवाण ने कहा कि रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोटी अठुरवाला के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल ने कहा कि शांति प्रसाद तिवाड़ी विद्यालय के संरक्षक और पूर्व में प्रबंधक व अध्यक्ष रह चुके हैं।
रविंद्र बेलवाल ने कहा कि उनके निधन से क्षेत्र ने एक समाजसेवी और भाजपा ने एक वरिष्ठ कार्यकर्ता खो दिया है। शोक व्यक्त करने वालों में वीरेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी, संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संपूर्णानंद थपलियाल, दिगंबर थपलियाल, कैप्टन सुरेश रावत, जगत सिंह असवाल, शूरवीर सिंह नेगी, बीना राणा, दिनेश भट्ट, ज्योति उनियाल और समस्त भाजपाई शामिल रहे।