उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

बीएसएफ के 60 प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक आपदा से निपटने को दी खास ट्रेनिंग

Listen to this article

बीएसएफ डोईवाला द्वारा दी गई ट्रेनिंग 

डोईवाला। बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के कुल 60 प्रशिक्षुओं को एक मार्च से तेरह मार्च तक रेस्क्यू का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान केदारनाथ जैसी प्राकृतिक आपदा, भूकंप, सुनामी व अन्य आपदा में बीएसएफ के जवानों को रेस्क्यू के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में एक महिला प्रशिक्षण अधिकारी भी शामिल रही। समापन पर संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान वॉटर राफ्टिंग, मरीन ड्राइव से शिवपुरी ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, यमुना ब्रिज ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बॉडी सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग, यूएवी हैंडलिंग, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग आदि के बारे में ट्रेनिंग दी गई।

पर्यावरण तथा जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर फॉर एडवांस ट्रेनिंग के माउंटेन रिवर राफ्टिंग टीम के स्ट्रक्टर व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवार्ड पर्यावरणविद ने प्रशिक्षुओं को जानकारी दी।

कहा कि संस्थान के अंतर्गत इस कोर्स से पूर्व 339 व एसटीसी बीएसएफ बेंगलुरु के कुल 1814 प्रशिक्षुओं को एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण देकर सम्मानित किया जा चुका है।

मुख्यालयों और विभिन्न बटालियन से आए लगभग 4870 से अधिक प्रशिक्षुओं को सर्वाइकल व रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने की मुहिम चलाते हुए 18 किलोमीटर डांडा वैली से होते हुए सुरकंडा देवी के प्रांगण तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

समापन बीएसएफ उपमहानिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा द्वारा किय गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी संजय सोलंकी, आरएन भाटी, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार, मनोज सुंदरियाल, पीके जोशी, एसके त्यागी, पुनीत तोमर, अनिल रतूडी, पवन सिंह पंवार, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कालेज को दी एक और सौगात, श्रीनगर बेस अस्पताल में 1.46 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!