

डोईवाला। राजकीय इण्टर कॉलेज बुल्लावाला में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम मर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री को दिल्ली जाने की वजह वो कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके। ओएसडी धीरेंद्र पंवार व वन पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री करन बोरा कार्यक्रम में पहुँचे।

पंवार ने कहा कि स्कूली छात्रों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित भी किया गया। स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों पर पड़ने वाला शिक्षा का दबाव कम होता है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, वार्ड सदस्य सोनू कुमार, विष्णु कुमार, रविंद्र पाल, रीना देवी, प्रधानचार्य विजेंदर सिंह नेगी, शिक्षक डीएस रौतेला, शिक्षक मोहन वशिष्ट, शिक्षक बीएस नेगी, शिक्षक प्रियंका शर्मा, शिक्षक संगत ज्याडा, शिक्षक राम कुमार वर्मा, आलोक जोशी, शिक्षक सुषमा रौथाण, दिनेश कुमार, शिक्षक रियाज अली, मनोज काम्बोज आदि शिक्षक जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

