
देहरादून। बुल्लावाला कैम्पिंग ग्राउंड में अवैध कब्जा की गई जमीन से वन विभाग ने जेसीबी की मदद से कब्जा हटाया।
वन विभाग की इस भूमि पर बुल्लावाला के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया था। जिसे जेसीबी से हटाया गया। पिछले कई सालों से बुल्लावाला कैम्पिंग ग्राउंड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था। जिसे चिन्ह्त कर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जामुक्त करवाया।
लच्छीवाला वन रेंज के रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि लगभग पांच हैक्टेयर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसके बाद विभाग ने चिन्ह्त कर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। कब्जा की गई जमीन पर कुछ अवैध निर्माण और कुछ पर खेती की जा रही थी। कहा कि कुछ भूमि पर टिन शेड तथा पक्की चाहरदीवारी भी की गयी है। जिसके लिए डीएफओ और एसडीएम डोईवाला को लिखा गया है।