
डोईवाला। जौलीग्रांट मुख्य बाजार में ऋषिकेश से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई।
कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काले रंग की आई 20 कार संख्या यूके 07डीके 3015 जौलीग्रांट में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की चपेट में एक व्यक्ति आ गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। दुघर्टना के बाद वहां काफी भीड़ लग गई।
घायल का नाम गोविंद सिंह (43) पुत्र उदय सिंह निवासी ऊखीमठ बताया गया है। जिसके पैरों में काफी चोट लगी है।