
एस टायर जोन शॉप और सर्विस सेंटर का शुभारंभ
देहरादून। डोईवाला के मिस्सर वाला में सिंडिकेट बैंक के सामने एस टायर जोन शॉप और सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ करते हुए बूंद सोसाइटी निदेशक और सारेगामा फेम सोनिया आनंद रावत ने कहा कि नए सर्विस सेंटर में क्षेत्र में पहली बार किफायती दरों पर टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाएगी। नाइट्रोजन गैस की खास बात यह है कि किसी भी गाड़ी के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरने के बाद गाड़ी एकदम स्मूथ चलती है। सर्विस सेंटर के मालिक घनश्याम सिंह ने बताया कि डोईवाला में पहली बार नाइट्रोजन गैस की मशीन लगाई गई है। उनकी शॉप पर सभी प्रकार की गाड़ियों के टायर भी मिलेंगे।
अंकित चौहान ने कहा कि दोपहिया और चौपहिया वाहनों में नाईट्रोजन गैस को भरवाने से गाड़ी के माइलेज में इजाफा होगा। और गाड़ी के टायर जल्दी गर्म भी नहीं होंगे। शॉप के उद्घाटन से पूर्व पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार का कार्य पंडित प्रेम नाथ मिश्र के द्वारा किया गया। मौके पर गगन नारंग सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ महेश चंद्र जुगरान, डॉ शिवानी, एडवोकेट मनीष धीमान, सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर चंद्र अग्रवाल, जितेंद्र सिंह जोनी, आशीष रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, शीतल पाल, संभु राम आशा कोठारी आदि मौजूद रहे।