उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

रानीपोखरी में सीडीएम विपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

Listen to this article

डोईवाला। रानीपोखरी में भाजपाईयों द्वारा सीडीएम जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

रानीपोखरी भाजपा पूर्व जिला मंत्री सुबोध जायसवाल व मनीषा थापा मंडल मंत्री भाजपा के नेतृत्व में शहीद सबाब सिंह स्मारक निकट शांति नगर नागाघेर में सीडीएस प्रमुख विपिन रावत, मधुलिका रावत और अन्य लोगो को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों के लिए कैंडल मार्च निकालकर शहीद सबाब सिंह स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जयसवाल ने कहा कि सीडीएस प्रमुख जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी के अचानक चले जाने से सभी भारतीय हतप्रभ त वह अत्यंत दुखद हैं।

भाजपा नेत्री मनीषा थापा ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सैन्य अधिकारियों एवं कर्मियों का निधन ह्दय विदारक है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुबोध जयसवाल मनीषा थापा, लाली थापा, सारिका ,प्रीति कुरियाल, उर्मिला शांति थापा, सुनीता थापा ,सुनीता गुरु हीरा, रुपा, पिंकी, शकुंतला ,गंगा, पार्वती अमृता, दीपा, शीतला देवी, प्रीति भाटिया गीता ,दर्शनी ललिता, निर्मला, कमला मुन्नी देवी आदि सैकड़ों अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पुलिस ने नबालिग लड़की को भगाने वाले दो आरोपी दबोचे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!