डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी डोईवाला द्वारा नगरपालिका डोईवाला सभागार में जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने का विपिन रावत का इस तरह से चले जाना स्तब्ध करने वाला और अत्यंत ही दुखद है। इससे देश व प्रदेश को बड़ी क्षति पहुंची हैं। विपिन रावत उत्तराखंड में पलायन को रोकने में भी काम करने वाले थे और रिवर्स पलायन के लिए निरन्तर पर्यासरत थे। म्यामार व पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि जनरल विपिन रावत ने सेना की आधुनिकरण में अभूतपूर्व योगदान किया।जिसे भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष उधम सिंह सोलंकी, अवतार सिंह, संदीप नेगी, विक्रम सिंह नेगी, सुषमा चौधरी, अनिता अग्रवाल, सुन्दर लोधी, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, मनोज चौधरी, अमित राणा, गोवर्धन ममगाई,उमानंद बहुगुणा, मनमोहन नोटियाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जरनल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के दिवंगत होने पर पब्लिक इंटर कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति को प्रार्थना की। शिक्षक अशवनी गुप्ता ने कहा कि विपिन रावत उतराखण्ड की शान थे जिनका असमय चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक प्रकट करने वालो मे प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार,उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा,वरिष्ठ शिक्षक डी एस कंडारी, जेपी चमोली, आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, रतनेश द्विवेदी, ओमप्रकाश
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव सिंह गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, पार्षद अब्दुल कादिर, राजवीर खत्री, मोहित नेगी, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह, अजय रावत, राहुल सैनी, आकाश बेलवाल, गोपाल शर्मा, पार्षद बलविंदर सिंह, संगीता तोमर आदि उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद ने दी श्रद्धांजलि
डोईवाला। देश के सर्वोच्च रक्षा अधिकारी सीडीएम जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य सैन्य अधिकारियों को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने भानियावाला तिराहे पर दी। भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहें के नारे से आसमान गूंज उठा। श्रदांजली देने वालो मे विश्व हिन्दू परिषद, भूतपूर्व सैनिक ,सभासद आदि उपस्थित रहे। जिलामंत्री विहिप एके सिह, विभाग धर्मप्ररसार कामेश रावर, प्रखंड मंत्री सतबीर सिह मखलोगा, सहमंत्री अभिषेक चौहान, संतोष कुमार, ईश्वर रौथाण, सुनिल शर्मा, सुरेंद्र सिंह रावत विक्रम सिहं पंवार, आंनद सिहं पंवार, सुखदेव चौहान.आदि उपस्थित रहे।