चकराता महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आंचल तोमर रही अव्वल

देहरादून। संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “भीमराव अंबेडकर जी का जीवन दर्शन एवं वर्तमान समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कु.आंचल तोमर ने प्रथम, कु.काजल राणा ने द्वितीय तथा कु.कविता व कु.निकिता चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।वि
जयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर जी ने समाज में व्याप्त विषमता के लिए सब कुछ त्याग दिया।क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी डा.भीमराव अंबेडकर केवल समाजशात्र, अर्थशास्त्र के ही नहीं वरन विधिशास्त्र के भी प्रकांड विद्वान थे।जौनसार बावर अंबेडकर समिति के संयोजक सज्जू आर्य व ध्वजवीर सिंह ने कहा कि विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता आयोजन में डा.सीमा पुंडीर, डा.देशराज सिंह व डा.नीना शर्मा ने विशेष सहयोग दिया।