उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
1 मार्च से महाविद्यालय खुलने पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत

देहरादून। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में शीतावकाश के दौरान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
निबंध प्रतियोगिता का विषय था “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता”। अब 1 मार्च से महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो रहा है। अतः विजेता एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कृत किया जायेगा।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि ऐसे उत्साही विद्यार्थियों को वे अपनी ओर से एक-एक स्पोर्ट्स टी-शर्ट भी भेंट करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के संयोजक का दायित्व शिक्षाशात्र विभाग के डा.देशराज सिंह ने निभाया।