उत्तराखंडदेहरादून

चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही, मुख्यमंत्री का थानों का कार्यक्रम हुआ रद्द

Listen to this article

देहरादून। एसडीआरएफ को पोस्ट जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि सुबह 10:55 बजे थाना जोशीमठ से सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूट गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम 1100 बजे रवाना हुई।

एसडीआरएफ के अनुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट मोड़ में हैं। दो टीम रवाना हुई रवाना। टीम ने रेस्कयू आरम्भ किया। ग्लेशियर का पानी पीपल कोटि में पहुंचा। गंगा किनारे रह रहे लोगो को सतर्क रहने को कहा गया हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को थानों में सिन्धवाल गांव और कई विकास योजनाओं का करना था शुभारंभ। लेकिन थानों में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने कहा कि चमोली की घटना को लेकर थानों के कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

आज जोशीमठ के करीब ग्लेशिर टूटने के साथ ही बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण अलकनन्दा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव है

●जिस कारण SDRF की 05 टीमो को घटनास्थल को रवाना किया गया।

●शेष सभी टीमें को अलर्ट किया गया है

●सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म से लीगों से नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है

●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर की सहायता भी ली जा रही है

●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—

+91135 2410197
+91135 2412197
+919456596190

सेनानायक
SDRF उत्तराखंड पुलिस

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!