उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

CHC doiwala का अनुबंध निरस्त कराने को यूकेडी ने कराया मुंडन, अनुबंध समाप्ती के बाद ही करेंगे बालों का विसर्जन

Listen to this article

Dehradun. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हिमालयन अस्पताल से अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज अपना मुंडन करवाया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाई ने आज अपना मुंडन करवाते कहा कि जब तक अनुबंध निरस्त नहीं होगा, वह अपने बालों को विसर्जित नहीं करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार आंदोलनकारियों की मांग मानने के बजाय अनशन कारियों को उठा रही है लेकिन मांगों को मानने के लिए कोई भी संवेदनशील नहीं है। इसी से क्षुब्ध होकर आंदोलनकारियों ने अपने सर का मुंडन करवाया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा दो दिन पहले केंद्रीय मैनेजमेंट कमिटी की बैठक कराए जाने का आश्वासन दिया गया था तथा अनुबंध की समीक्षा किए जाने की बात की गई थी लेकिन न तो बैठक की गई और ना ही समीक्षा, इसके बजाय अनशन कारियों को जबरन उठाया जा रहा है। इसके विरोध मे मुंडन कराया गया।

उत्तराखंड क्रांति दल ने अस्पताल का अनुबंध निरस्त करने और अस्पताल का उच्चीकरण करने की मांग की है। यूकेडी नेताओं ने मांग की कि उच्चीकरण के लिए आई धनराशि को निरस्त निरस्त किया जाना बहुत ही निंदनीय है। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के रमेश तोपवाल, गिरधारी लाल नैथानी, अवतार सिंह बिष्ट, संजय डोभाल, प्रमोद डोभाल, हर्ष रावत, सुरेंद्र चौहान, पेशकार गौतम, मीना देवी, हेमलता, भावना पांडेय, शालिनी,आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री ने किया यूपी के मेडिकल व सहकारी संस्थानों का भ्रमण, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!