उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिराज्य

सड़क के मलवे से सैबुवाला (भोगपुर) में बनी झील का विधायक ने किया निरीक्षण

देहरादून। डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने सूर्यधार झील से 2 किलोमीटर आगे सैबुवाला गांव के समीप नदी में अत्यधिक मलबा आ जाने से बन रही झील का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि भोगपुर सूर्यधार झील से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सैबुवाला में बन रही एक सड़क के कटान के मलवे से वहाँ एक बड़ी झील का निर्माण हो गया था।

जिसके टूटने से सूर्यधार झील सहित रानीपोखरी में निर्माणाधीन पुल को भी खतरा हो सकता था।

 

सेबुवाला में मलवा गिरने से बनी झील।

जिस कारण विधायक ने मौके का निरीक्षण किया। मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।

 

विधायक ने कहा कि भविष्य में कोई जान माल की हानि न हो उसके निराकरण के लिए तुरंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कहा कि झील के कारण जान माल की कोई हानि नही होने दी जाएगी।

मौके पर विधानसभा संयोजक दीवान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत अतुल पुंडीर, अनिल कठेत, उर्मिला मनवाल, बलवंत रावत, सुभाष रावत, महिपाल कृषाली, घनश्याम सिंह रावत, सर्वेश रावत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने IFS अधिकारियो को बाँटे प्रमाण पत्र, दीक्षांत समारोह में कही ये बात..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!