महेश लखेड़ा ने जीती डोईवाला शतरंज चैपिंयनशिप

कक्षा सात के तेजस रावत रहे आकर्षण का केंद्र
डोईवाला। डोईवाला में आयोजित की गई डोईवाला शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2021 के फाइनल राउंड में सभी 19 खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया।
दिल्ली के महेश लखेड़ा ने ऋषिकेश के मनीष चौधरी को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि धीरेंद्र पंवार और करन बोरा ने चैंपियन बने मनीष को 5100 रूपए का नगद पुरस्कार, चैंपियन ट्रॉफी, मैडम के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसके संजीव चौहान ने दूसरा स्थान, अंकुर चोपड़ा, कुलदीप आचार्य, प्रवीण आलोक अरोड़ा,
तेजस रावत, अर्जुन राणा, विवेक नैथानी, संतोषी गुप्ता, लक्षिता चौधरी, अमित राठौर, अर्चित गुप्ता, केशरी बालाजी, आदि शतरंज के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा सात के तेजस रावत आकर्षण का केंद्र रहे। जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों डटकर मुकाबला किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती उत्तराखंड के अध्यक्ष अरुण सुद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, ऋषिकेश के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, सुंदर लोधी, अमन स्पोर्ट्स क्लब की सचिव पूजा अग्रवाल संगीता चौहान, नीलम नेगी, रीता नेगी, पूनम तोमर, राममूर्ति ताई, कृष्णा तडियाल, राजकुमार, पंकज बहुगुणा, मनीष नेगी, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।