
18 मार्च को भानियावाला में बड़ा कार्यक्रम करवाने की तैयारी
डोईवाला। भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर 18 मार्च को भानियावाला में एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लच्छीवाला वन विश्राम गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं और डोईवाला की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को प्रदेश स्तर का कार्यक्रम करने की तैयारियां की जा रही हैं।
जिसकों लेकर पुलिस, प्रशासन और भाजपाई कड़ी मेहनत में जुटे हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा अपने तीन वर्षो के कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत करेगी। वहीं बाकि दो वर्षो में किए जाने वाले कार्यो के बारे में भी बताएगी।
ऐसा ही कार्यक्रम पूरे प्रदेश की सत्तर विधानसभाओं में भी किया जाएगा। जहां क्षेत्रीय विधायक वहां की जनता को अपनी उपलब्धियां गिनवाएंगे। भानियावाला से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री रावत सत्तर विधानसभाओं में कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों को अपनी बात पहुंचाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, रमेश भट्ट, कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवाण, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, राजकुमार, प्रेम पुण्डीर, पंकज शर्मा, ललित पंत, मनवर नेगी आदि उपस्थित रहे।