
Dehradun. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मोदी ने देश हित में जो बड़े फैसले लिए हैं उससे भारत को विश्व में एक अलग पहचान मिली है।
अजय भट्ट ने भानियावाला में आयोजित एक भागवत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा के जितने भी सांसद है उनके जैसा ना कोई हुआ है और ना ही कोई होगा क्योंकि उन्होंने धारा 370, नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर अपनी मुहर लगाई है। इसलिए यह मौका ना पहले कभी किसी को मिला था और ना आने वाले समय में किसी सांसद को मिलेगा।
देश के बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था जिसमें दोनों तरफ के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा और समानता का अधिकार देने की बात कही गई थी। भारत में तो पूरे देश ने मुस्लिमों का साथ दिया जिस कारण उनकी आबादी काफी बढ़ गई। लेकिन पाकिस्तान में हिंदू विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए जो भी हिंदू भारत की शरण में आए हैं उनकी रक्षा करना भारत सरकार का काम है। उन्होंने मोदी को अवतारी पुरूष बताया।
भागवत कथा में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 520 सालों से चली आ रही राम मंदिर की लड़ाई मोदी सरकार की वजह से जीती गई है योग आध्यात्म और सनातन धर्म में मोदी की गहरी आस्था के कारण ही आज दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार, दिनेश सजवान, ममता नयाल, पूनम चौधरी, विनीत मनवाल, राजकुमार पुंडीर, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।